हिंदू धर्म में कुल 18 पुराण हैं, जिसमें से गरुड़ पुराण का विशेष महत्व है.

गरुड़ पुराण में जीवन में कौन-से काम करने चाहिए कौन से नहीं. इन बातों का उल्लेख मिलता है.

इन नियमों का पालन करने से हमारे जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.

आज हम करने जा रहे हैं, उन आदतों के बारे में, जिन्हें आप तुरंत छोड़ दें. नहीं तो आपके जीवन में हाहाकार मच सकता है.

घमंड-

व्यक्ति को कभी भी किसी चीज का घमंड नहीं होना चाहिए. घमंड या अहंकर व्यक्ति के बुद्धि को भ्रष्ट कर देती है.

लालच-

लालच सबसे बड़ी बला है. इससे आप तुरंत दूरी बना लें. लालच में व्यक्ति मेहनत के बजाय गलत मार्ग को अपना लेता है.

गंदे वस्त्र पहनना-

अगर आप गंदे वस्त्र पहनते हैं या फिर साफ-सुथरे ढंग से नहीं रहते हैं तो आपको दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है.

असहायों का शोषण-

गरीब, असहाय का शोषण करने वाले और उनका हक छीनने वाले बहुत जल्दी कंगाल हो जाते हैं. ऐसे लोगों के पास मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

आलस्य-

आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है. अगर आपको आलस्य घेर लेगा तो आप कभी भी कामायबी तक नहीं पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story