भारत के इस गांव में घर- घर होता है काला जादू, विदेशों से भी सीखने आते हैं लोग
Zee News Desk
Dec 13, 2024
भारत में कई ऐसे रहस्य दफन हैं जिसके तह तक अबतक कोई नहीं पहुंच पाया है.
इन रहस्यों में से एक है काला जादू जिस पर आज भी कई लोग विश्वास करते हैं.
भारत में एक ऐसी जगह है जहां लोग काला जादू सीखने विदेश से भी आते हैं.
लोगों का कहना है की काला जादू शैतान और बुरी आत्माओं से जुड़ा होता है और इसका प्रभाव भी काफी बुरा होता है.
आज हम आपको उस जगह के बारे में बताएंगे जिसे काला जादू की राजधानी कहा जाता है.
मायोंग
असम का एक छोटा सा गांव मायोंग अपने काले जादू के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
तंत्र-मंत्र
असम के लोगों का कहना है की मायोंग गांव का बच्चा भी काला जादू से जुड़े तंत्र-मंत्र जानता है.
बीमारियां होती हैं ठीक
कई लोगों का मानना है की काला जादू का इस्तेमाल कर के यहां के लोग हर तरह की बीमारियां ठीक कर देते हैं.
इतिहास
ऐसा कहा जाता है की मायोंग के काले जादू का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.