तुलसी के पौधे का महत्व

भारतीय घरों में तुलसी का पौधा होना आम बात है. कई घरों में तो तुलसी के पौधे की रोज पूजा की जाती है. साथ ही तुलसी के पत्‍ते खाए जाते हैं, औषधि के तौर पर इनका इस्‍तेमाल होता है

चमत्कारिक है पौधा

धर्म और ज्‍योतिष में तुलसी के पत्‍तों के कुछ चमत्‍कारिक उपाय बताए गए हैं, जो जातक की हर मनोकामना पूरी करने वाले हैं

देवी का रूप है तुलसी का पौधा

तुलसी मां लक्ष्‍मी का रूप हैं और तुलसी की कृपा आपके जीवन को सुख-संपन्‍नता, खुशियों से भर देता है

इस दिन न करें ये काम

ध्‍यान रहे कि तुलसी के पत्‍ते रविवार या एकादशी के दिन ना तोड़ें

ऐसे ना छुए तुलसी का पौधा

ना ही बिना नहाए या गंदे हाथों से तुलसी को छुएं. स्‍नान करने के बाद तुलसी के सामने हाथ जोड़ें और फिर उंगलियों के पोर से तुलसी के पत्‍ते तोड़ें

तंगी मिटने के लिए करें ये काम

तुलसी के पत्‍तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इन्‍हें पर्स में भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है

11 पत्तों का करें ये उपाए

11 पत्‍तों को धोकर अच्‍छी तरह सुखा लें. इसके बाद हनुमान जी को चढ़ाया जाने वाले नारंगी सिंदूर में तेल मिलाकर तुलसी के पत्‍तों पर राम नाम लिखें. फिर इन पत्‍तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें और उन्‍हें अपनी मनोकामना बताकर उसे पूरी करने की प्रार्थना करें

गुरूवार को करें ये काम

गुरुवार को स्‍नान के बाद तुलसी की जड़ को कच्‍चे दूध से सींचना चाहिए, इसके अलावा शाम के वक्‍त तुलसी के पेड़े का घी का दीपक जलाना चाहिए

ऐसे चढ़ाए जल

जल चढ़ाते समय तुलसी के पौधे की तीन बार परिक्रमा करें

अशुभ हैं ये संकेत

अगर पौधा सड़ने लगे और मुरझाने लगे तो इसे अपशकुन माना जाता है

इस दिन ना छुए

शाम के समय इसे छूना नहीं चाहिए, इसके अलावा एकादशी, रविवार, चंद्र और सूर्य ग्रहण के दिनों में भी तुलसी का स्पर्श नहीं करना चाहिए, रविवार के दिन भी तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story