घर की इस दिशा में बिल्कुल न लगाएं घड़ी

May 24, 2023

वास्तु शास्त्र में सभी दिशा का एक महत्व बताया गया है. जिससे व्यक्ति इन दिशा का महत्व जानकर अपने जीवन में खुशियां सा सके.

हर में घड़ी इसलिए लगाई जाती है, जिससे व्यक्ति समय को देखकर अपने समय में काम को खत्म कर सके.

घंड़ी आपके घर में अपकी दीवार की खूबसूरती भी बढ़ाती है.

वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में सही दिशा में घड़ी नहीं लगी है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वास्तु के अनुसार घर में घड़ी को उत्तर- पूर्व की दिशा में लगाना काफी शुभ माना जाता है.

वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में घड़ी सही दिशा में लगी हुई है तो आपके घर सकारात्मक उर्जा बनी रहेगी.

भूलकर भी घर में घड़ी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए.

घर में जब आप घड़ी लगाए या जब खरीदने जाएं तो उनकी अवाज मधुर होनी चाहिए.

अपने घर के लिए घड़ी आप बड़ी और सिंपल लुक में ही खरीदें. इससे आपको टाइम देखने में परेशानी नहीं होगी.

घर में कभी भी बंद या खराब घड़ी को न रखें.

VIEW ALL

Read Next Story