Diwali 2023: घर की सफाई को लेकर नहीं होना पड़ेगा परेशान, बस अपनाएं ये आसान तरीके
Zee News Desk
Nov 04, 2023
दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी.
इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है, माता लक्ष्मी घर में पधारें इसके लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई भी करते हैं.
लेकिन सफाई को लेकर लोग चिंतित होते हैं कि कैसे इतने बड़े घर की सफाई की जाए.
आइए आपको बताते हैं कि किन-तरीकों को अपनाकर आप आसानी से घर को साफ कर सकते हैं.
कमरे की सफाई
एक साथ घर के सभी कमरे की सफाई नहीं करनी है. आपको एक-एक कमरे की सफाई करनी है. इससे आपको कंफ्यूजन नहीं होगी कि कौन-सा सामान कहां पर व्यवस्थित रखना है.
मकड़ी के जाल हटाएं
मकड़ी के जालों को हटाते समय बैड, सोफे या घर की अन्य वस्तुओं को अखबार या कपड़े से ढक देना है.
रसोई की सफाई
रसोई की सफाई भी बेहद ज़रुरी है इसलिए आप दिवाली से पहले रसोई की सफाई ज़रुर करें. इस दौरान आप किचन में से टूटे हुए बर्तन और अन्य अनावश्यक चीजें फेंक दें.
बाथरूम की सफाई
दिवाली से पहले अपने बाथरूम को साफ, स्वच्छ और सुगंधित कर लें.
सामग्री को पुनः उपयोग करें
यदि घर में कोई ऐसा सामान निकलता है जिनका पुनः उपयोग किया जा सकता है जैसे बर्तन, बोतलें, प्लास्टिक के डिब्बें आदि इन चीजों या सामग्री का आप पुनः उपयोग कर सकते हैं.
सजावट का काम
जब आप के घर की साफ-सफाई हो जाए तो घर को सजाने का काम शुरु कर दें. आप रंगोली, दीपक, तोरण, लाइट और फूलों से अपना घर सजा सकते हैं.