परंपरा

भारत में कई तरह के अंधविश्वास सदियों से चले आ रहे हैं. ये अब एक तरह से परंपरा का रूप ले चुके हैं. हालांकि, कुछ अंधविश्वासों के पीछे वैज्ञानिक कारणों का भी पता चला है. बिल्ली का रास्ता काटना भी इन्हीं में से एक है.

Chandra Shekhar Verma
May 16, 2023

ठहरना

रास्‍ते में जाते हुए बिल्‍ली रास्‍ता काट दे तो इंसान कुछ देर के लिए ठहर जाता है या रास्‍ता बदल देता है.

अनहोनी

इसके पीछे मान्‍यता है कि बिल्‍ली के रास्ता काटने से अनहोनी या बुरी घटना हो सकती है.

अंधविश्वास

हालांकि, ये अंधविश्वास वैसे तो सदियों पुरान है, लेकिन आज की पीढ़ी भी इसे मानती है और फॉलो करती है.

वैज्ञानिक कारण

बिल्‍ली को अशुभ मानने का अब तक कोई भी वैज्ञानिक कारण सिद्ध नहीं हो पाया है.

रास्ता पार

बिल्‍ली के रास्‍ता काटते समय रुकने की बात है तो इसके पीछे की वजह है कि वह अपना रास्ता आराम से पार कर पाए.

नुकसान

अगर आप वाहन में है तो इससे उसे नुकसान ना पहुंचे.

प्लेग रोग

जब पुराने समय में चूहों की वजह से प्लेग रोग फैल गया था तो इससे लाखों लोगों की मृत्यु हो गई थी.

संक्रमण

चूहे बिल्ली का भोजन है तो बिल्ली से संक्रमण न फैले. इस वजह से भी लोग बिल्ली से दूरी बनाकर रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story