घर में किन जगहों पर कभी पैसे-जेवरात नहीं रखने चाहिए? घटने लग जाती है दौलत
Devinder Kumar
Dec 10, 2024
पैसा सुरक्षित रखना
पैसा कमाना और उसे संजोकर घर में सुरक्षित रखना हर किसी का सपना होता है.
चोरी-डकैती से बचाव
चोरी-डकैती से बचाने के लिए लोग अपने घरों में पैसों को सुरक्षित रखने के कई इंतजाम करते हैं.
करते हैं कई इंतजाम
इसके लिए वे घरों में सीक्रेट तिजोरी, खास तरह के बने लॉक और दूसरे प्रबंध करते हैं.
ऐसी जगहों पर न रखें पैसे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ जगहों पर भूलकर भी पैसे नहीं रखने चाहिए.
घटने लग जाती है दौलत
ऐसा न करने पर दौलत धीरे-धीरे घटने लग जाती है, जिससे परिवार दरिद्र हो जाता है.
काम की बात
आज हम उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको कभी पैसे नहीं रखने चाहिए.
दक्षिण दिशा में
दक्षिण दिशा यमराज की मानी जाती है. इसलिए भूलकर भी अपने पैसों को दक्षिण दिशा में न रखें.
दीवार
अगर आपने धन रखने के लिए दीवार में तिजोरी बना रखी है तो वह टॉयलेट से बाथरूम से सटी नहीं होनी चाहिए.
अंधेरे वाली तिजोरी
घर में पैसा रखने के लिए तिजोरी को सेफ माना जाता है. लेकिन वह तिजोरी अंधेरे स्थान पर नहीं होनी चाहिए.
घटने लग जाता है पैसा
इस तरह की अंधेरी तिजोरी में पैसा रखने से धन में वृद्धि होने के बजाय वह घटता जाता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)