मोरपंख के वे 10 उपाय, जिनसे चुटकियों में मिट जाता कालसर्प दोष; दूर होगी आर्थिक तंगी

Devinder Kumar
Dec 22, 2024

मुख्य द्वार पर मोरपंख

घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख को लगाना हमेशा शुभ होता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा और जीव जन्तु घर में प्रवेश नहीं कर पाते.

गणेश जी की मूर्ति

इसके लिए 3 मोरपंख लगाकर ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापयै स्वाहा मंत्र लिखें और नीचे गणेश जी की मूर्ति लगाएं.

कृष्ण मुकुट

आर्थिक लाभ के लिए किसी मंदिर में जाकर मोरपंख को राधा कृष्ण के मुकुट में लगाएं और 40 दिन बाद इसे लॉकर या तिजोरी में रख दें.

ग्रहों का अशुभ प्रभाव

ग्रहों के अशुभ प्रभाव होने पर मोरपंख पर 21 बार उस ग्रह का मंत्र बोलकर पानी का छींटें दें.

नवजात बालक

बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए नवजात बालक को मोरपंख चांदी के ताबीज में पहनाएं.

कालसर्पदोष

जिन लोगों की कुंडली में राहु बुरा असर दे रहा हो या कालसर्पदोष हो, उन्हें सदैव मोरपंख अपने साथ रखना चाहिए.

कृष्ण भगवान

आग्नेय कोण में मोरपंख लगाने से घर के वास्तु दोष को ठीक किया जा सकता है. ईशान कोण में कृष्ण भगवान की फोटो के साथ मोरपंख लगाएं.

हनुमान जी

आप दुश्मनों से परेशान हैं तो मोरपंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर लगाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

कर दें प्रवाहित

मोरपंख को प्रवाहित करने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन श्रेष्ठ माने जाते हैं. यह कार्य सुबह-सुबह होना चाहिए.

जिद्दी बच्चा

बच्चे के ज्यादा हठी होने पर आप रोजाना मोर पंखे से बने पंखे से उसकी हवा करें या फिर अपने सीलिंग फैन पर ही मोर पंख चिपका दें. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story