मां अन्नपूर्णा माता का व्रत करने का पूजन विधि, यहां जानें

Abhiranjan Kumar
Dec 05, 2024

अन्नपूर्णा माता के व्रत के दिन प्रातः जल्दी उठें. स्नानादि करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें

अन्नपूर्णा माता की पूजा करने वाला व्यक्ति सफेद वस्त्र धारण करें जबकि स्त्री लाल वस्त्र धारण करें.

धान के पौधों से एक कल्पवृक्ष बनाएं. उस वृक्ष के नीचे देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति स्थापित कर दें.

पूजा से पहले सभी घर में रसोई में गंगाजल छिड़क लें. इस दिन चूल्हे की अच्छे से साफ-सफाई करें.

चूल्हे पर हल्दी, कुमकुम, चावल और फूल अर्पित करें. इसके बाद वहां धूप-दीप भी जला दें.

इस दौरान घर में माता पार्वती और शिव जी की पूजा करें. माता अन्नपूर्णा पार्वती जी की रूप हैं.

पूजा करने के बाद माता से प्रार्थना करें कि घर में अन्न का भंडार भरा रहे. कभी भी किसी चीज की कमी न हो.

माता से कामना करें कि अन्नपूर्णा पूरे परिवार एवं जगत के सभी प्राणियों पर अपनी कृपा बनाए रखें.

इस दिन जरुरतमंदों के बीच अन्न का दान करें. गरीबों को भोजन करवाएं. ऐसा करने से माता की कृपा बरसती है.

VIEW ALL

Read Next Story