अजब-गजब प्रत्याशी डॉक्टर साहब! वोट मांगते-मांगते करने लग जाते हैं इलाज

Vinay Trivedi
Nov 21, 2023

मरीजों का इलाज करने वाला प्रत्याशी कौन?

राजस्थान में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. इस बीच, एक ऐसे प्रत्याशी के बारे में पता चला है. जो अपने प्रचार के दौरान ही मरीजों का इलाज करने लगता है.

डॉक्टर साहब बन गए उम्मीदवार

हां हम सच बता रहे हैं. दरअसल, ये प्रत्याशी पेशे से एक डॉक्टर है. उम्मीदवार बनने के बाद भी वह अपने धर्म नहीं भूले और मरीज देखते ही शुरू हो जाते हैं.

कहां से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर साहब?

वोट मांगते-मांगते मरीजों का इलाज करने वाले इस प्रत्याशी का नाम डॉक्टर दीपक घोगरा है. डॉक्टर दीपक घोगरा राजस्थान की डूंगरपुर सीट से मैदान में हैं.

किस पार्टी के हैं उम्मीदवार?

डॉक्टर दीपक घोगरा भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के प्रत्याशी हैं. प्रचार के दौरान अपने वादों के साथ ही वह मरीजों को दवाई बताना भी नहीं भूलते हैं.

स्टेथोस्कोप लेकर चलते हैं ये प्रत्याशी

बताया जा रहा है कि डॉक्टर दीपक घोगरा प्रचार के दौरान भी अपने गले में स्टेथोस्कोप डाले रहते हैं. जैसे ही कोई मरीज दिखता है उसकी नब्ज चेक करने लगते हैं.

रास्ते में देखने लगते हैं मरीज

डॉक्टर दीपक घोगरा ने बताया कि मैं अपने मरीजों को नहीं छोड़ सकता है. इसीलिए पूरा सामान साथ लेकर चलता हूं. रास्ते में ही मरीज देखकर दवा दे देता हूं.

चुनाव लड़ना नहीं था आसान

डॉक्टर दीपक घोगरा का चुनाव लड़ना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा. कोर्ट से इजाजत के बाद वह चुनाव लड़ रहे हैं.

कोर्ट ने डॉक्टर साहब को मिली इजाजत

बता दें कि डॉक्टर दीपक घोगरा सरकारी डॉक्टर हैं. इसीलिए उनके चुनाव लड़ने पर पेंच था. कोर्ट में अपील करने के बाद उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है.

नौकरी में लौटने का है ऑप्शन

गौरतलब है कि डॉक्टर दीपक घोगरा के पास नौकरी में लौटने का भी ऑप्शन है. अगर वह चुनाव हार जाते हैं तो वापस नौकरी जॉइन कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story