अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे में कौन है ज्यादा अमीर? जान लीजिए दोनों की संपत्ति

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

चुनाव के लिए दाखिल किए हलफनामे में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं.

चुनावी हलफनामे के अनुसार, वसुंधरा राजे के पास 5 करोड़ 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

एफिडेविट के अनुसार, वसुंधरा राजे के पास कोई गाड़ी नहीं है.

अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं.

अशोक गहलोत के एफिडेविड के अनुसार, उनके पास 11,68,98,758 रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 10.27 करोड़ रुपये की संपत्ति खुद के पास है और शेष उनकी पत्‍नी सुनीता गहलोत के पास है.

वसुंधरा राजे की तरह ही सीएम अशोक गहलोत के पास भी कोई गाड़ी नहीं है.

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर वोट डाले जा रहे है और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story