दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, स्कूल भी फ्लाइट से जाते हैं बच्चे

Ajit Tiwari
Jul 27, 2023

दुनिया का सबसे छोटी हवाई यात्रा इतने कम समय की होती है कि जब तक आप बाहर देखेंगे, उससे पहले सफर खत्म हो जाएगा.

ये दुनिया का सबसे छोटा हवाई सफर है, जो 80 सेंकेड में ही खत्म हो जाता है. एक बार में 9 लोग सफर करते हैं.

ये हवाई यात्रा स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीपसमूह के वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की है.

ये सफर दो टापू के बीच का है, जहां न तो कोई सड़क है और न ही कोई रेल लाइन.

यानी वहां न तो कोई बस जाती है और न ही कोई ट्रेन. आने-जाने का सिर्फ एक मात्र रास्ता हवाई जहाज है.

लोग घर के काम, ऑफिस-स्कूल आने-जाने के लिए फ्लाइट का ही इस्तेमाल करते हैं.

स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीपसमूह में दो द्वीपों वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की 2.7 किलोमीटर की दूरी को फ्लाइट लगभग 1-2 मिनट में पूरा कर लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story