ये हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप, काटने पर पलभर में हो जाती है मौत

Ritika
Aug 11, 2023

पलभऱ में मौत

सांप से हर कोई डरने लगता है लेकिन आप जानते नहीं होंगे दुनिया में कई ऐसे भी सांप हैं जो एख बार काट लें तो पलभऱ में मौत हो जाती है.

इनलैंड टाइपैन

इनलैंड टाइपैन दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है जिसके काटने से इंसान तुरंत मर जाता है.

कोस्टल टाइपैन

कोस्टल टाइपैन ये भी दुनिया का सबसे खतरनाक सांप हैं जो इंसान को काट लें उसकी मौत होकर ही रहती है.

किंग कोबरा

किंग कोबरा के बारे में तो सब ने सुना ही होगा कि कि वो इतना खतरनाक है कि इंसान पलभर में मर जाता है.

धारीदार करैत

धारीदार करैत ये सांप दिन की रौशनी में अपना शिकार नहीं करता है ये रात के समय इंसानों को शिकार बना लेता है.

सॉ-स्केल्ड वाइपर

सॉ-स्केल्ड वाइपर ये बेहद ही जहरीला सांप है इस सांप से भारत में सबसे अधिक मौत होती है.

रसेल वाइपर

रसेल वाइपर को भी सबसे जहरीला सांप माना गया है ये इंसान को कही भी काट लें इंसान पलभर में मर जाता है.

ईस्टर्न टाइगर स्नैक

ईस्टर्न टाइगर स्नैक ये सांप काला और पीले रंग का होता है जो दिखने में भी काफी खतरनाक होता है.

ग्रीन ट्री स्नेक

ग्रीन ट्री स्नेक आपको बता दें अगर ये सांप एक बार काट लेता है तो इंसान अपने आप ही नीला पड़ते ही मर जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story