मुगल हरम में नर्क बन जाती थी औरतों की जिंदगी, सहने पड़ते थे ऐसे-ऐसे दर्द!

Govinda Prajapati
Sep 09, 2023

दिलचस्प खुलासे

मुगल हरम को लेकर इतिहासकारों के कई मत हैं. मुगलों के हरम को लेकर इतिहासकारों ने कई दिलचस्प खुलासे भी किए हैं.

हरम की शुरुआत

मुगल बादशाह बाबर ने हरम की शुरुआत अपने ऐशो-आराम और अय्याशी के लिए की थी जिसका असल विस्तार अकबर ने किया.

5000 औरतें

अकबर के हरम में करीब 5000 औरतें मौजूद थीं जिसका जिक्र अबुल फजल ने अपनी पुस्तक में किया है.

शाही सुख-सुविधाएं

हरम में मौजूद औरतें के लिए सारी शाही सुख-सुविधाएं मौजूद थीं फिर भी इनकी जिंदगी किसी नर्क जैसी थी.

हिजड़ों की फौज

हरम से औरतों को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी और इसकी रखवाली के लिए हिजड़ों की फौज को तैनात किया जाता था.

राज की बात

अगर किसी कनीज के पास बादशाह ज्यादा वक्त बिताने लगता था तो उसे गुप्त तरीके से रानियां मरवा दिया करती थीं.

जानबूझकर होता था ये काम

कभी कोई कनीज बादशाह के बच्चे की मां बनने वाली होती थी तो उसका बच्चा जानबूझकर रानियों द्वारा गिरवा दिया जाता था.

क्योंकि जो कनीज बच्चे को जन्म देती थी वो बादशाह की करीबी और खास हो जाती थी और यह दूसरी रानियों को नागवार गुजरता था.

VIEW ALL

Read Next Story