शाहजहां ने आखिर क्यों बनवाई थी लाल पत्थरों से सारी इमारतें?
Pooja Attri
Sep 10, 2023
क्या आपने इस बात पर कभी गौर किया है मुगल सल्तनत की ज्यादातर इमारतें लाल पत्थर और ईंटों से बनी हैं.
खासतौर पर लाल ईटों और पत्थरों का उपयोग करने की परंपरा शाहजहां ने शुरू की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे एक खास वजह है..
शाहजहां नें दिल्ली का लालकिला, आगरे का किला, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद और लाहौर में जहांगीर का मकबरा जैसी खूबसूरत इमारतें बनावाईं हैं.
लेकिन इन सारी इमारतों में एक बार बहुत कॉमन ये हैं कि इन सब में लाल ईंटों या पत्थरों का उपयोग किया गया है.
वास्तुकला के शाहजहां अच्छे जानकार थे और उनकी ख्वाहिश थी कि वर्षों बाद भी उनकी बनाई हुई इमारतों को लोग याद रखें.
इसी वजह से शाहजहां ने इन इमारतों को बनवाने में लाल पत्थरों और लाखोरी ईंटों का इस्तेमाल किया. ये पत्थर दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ मजबूत भी होते हैं.
फिर आगे चलकर औरंगजेब ने भी जो इमारतें बनावाई इसी तरह की लाल ईंटों और पत्थरों से ही करवाई.
इन लाल पत्थरों की एक विशेषता ये थी कि इससे गर्मी और तापमान कंट्रोल में बना रहता था. जिससे गर्मी के मौसम में यहां लोगों को राहत मिलती थी.
फिर आगे चलकर मुगलों के इसी पैटर्न को भारत के दूसरे वंशजों ने भी अपनाया और राजस्थान में बने किलों में इसकी झलक भी देखने को मिली.