प्यार जताने का तरीका

किसी को प्यार जताने का सबसे बेहतरीन तरीका किस के अलावा और क्या हो सकता है

Zee News Desk
May 06, 2023

किस करने के फायदे

लेकिन क्या आप किस करने के फायदे जानते हैं

पीछे का साइंस क्या

हम क्यों किसी को किस करने लगते हैं इसके पीछे का साइंस क्या है?

किस क्यों करते हैं

आइए कुछ एक्सपर्ट्स की राय जान लेते हैं कि किस क्यों करते हैं और किस करने के फायदे क्या है.

भावना पर असर

किस से शरीर के हार्मोन्स और न्यूरोट्रांसमिटर्स घूमने लगते हैं. हमारी सोच और भावना पर असर पड़ना शुरू हो जाता है.

आदान प्रदान

किस से औसत 9 मिलीग्राम पानी, .7 मिलीग्राम प्रोटीन, .18 मिलीग्राम ऑर्गैनिक कम्पाउंड्स, .71 मिलीग्राम अलग अलग तरह के फैट्स और .45 मिलीग्राम सोडियम क्लोराइड का आदान प्रदान होता है.

सबसे खास बात क्या

एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों से पूछा गया कि एक दूसरे को 'किस' करते वक्त उनके लिए सबसे खास बात क्या थी. जवाब मिला कि शरीर की सुगंध से लोग एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं.

अच्छी फीलिंग्स आती है

किसिंग ब्रेन को कैमिकल्स का एक कोकटेल रिलीज करने के लिए ट्रिगर करता है, जिससे अच्छी फीलिंग्स आती है.

जुड़ाव को मजबूत

इसमें ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स होते हैं, जो भावनाओं और जुड़ाव को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

तनाव मुक्त महसूस

किसिंग के दौरान जब कोर्टिसोल लेवल कम होता है तो इंसान तनाव मुक्त भी महसूस करता है. किस करने से हमारा मुंह, दांत और मसूड़े सेहतमंद बने रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story