मुर्गियों को क्यों खिलाया जाता है कंकड़?

Zee News Desk
Jun 27, 2023

दाने के साथ कंकड़

क्या आप जानते हैं कि मुर्गियों को दाने के साथ कंकड़ खिलाया जाता है. नहीं जानते हैं तो जान लीजिए

इतना ही नहीं इन्हें हजम करने में मुर्गियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है.

इसका कारण सीधा उन लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है जो अंडे खाते हैं.

असल में इसके पीछे साइंटिफिक रीजन बताया गया है. दाने के साथ कंकड़ खाने से मुर्गियों के अंडे मजबूत होते हैं.

मुर्गियां हेल्दी और फिट होती हैं. जब मुर्गियां अंडा देती हैं तो इनके टूटने का खतरा भी कम हो जाता है.

इससे मुर्गी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह मुनाफे का सौदा साबित होता है.

कई पोल्ट्री फॉर्म में तो मुर्गियों को सड़क बनाने में इस्तेमाल कि जाने वाली ग्रे कलर की गिट्टी भी खिलाई जाती है.

इस गिट्टी के बहुत छोटे-छोटे टुकड़े और इसका पिसा हुआ बुरादा दाने में मिलाया जाता है.

अंडा कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि कंकड़ न खिलाया जाए तो मुर्गी के अंडे गिरकर आसानी से टूट जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story