जब पृथ्वी गोल है तो क्यों भारत बोला जाता है, पूर्वी और US पश्चिमी देश
Zee News Desk
Sep 12, 2023
कभी आपने सोचा कि पृथ्वी गोल है तो फिर कैसे देशों को उत्तर और पूर्व में बताया जाता है.
अगर आप थोड़ा गौर से सोचेगें तो आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हो सकते है कि आखिर भारत को किसने पूर्वी देश बना दिया.
लेकिन क्या आपके मन में यह आया कि धरती तो गोल है फिर कैसे तय हुआ पैमाना? क्या गोल चीज में ये बता पाना संभव है.
अगर कहा जाए कि अमेरिका व अन्य यूरोपियन देश पूर्व में होते और एशियाई देश पश्चिम में हो सकते हैं तो ये कैसे गलत साबित होगा.
अमेरिका व अन्य यूरोपियन देश पूर्व में होते और एशियाई देश पश्चिम में हो तो ये अब तक हुआ क्यों नहीं.
अमेरिका के 21वें राष्ट्रपति चेस्टर ए. अर्थर ने एक मीटिंग बुलाई, ये मीटिंग 1 अक्टूबर 1884 को वाशिंगटन डीसी में रखी गई.
सभी एक्स्पर्टो ने मिलकर ये तय किया कि पृथ्वी का बीचो-बीच कहां होना चाहिए.इन सभी ने मिलकर एक लाइन को पृथ्वी का बीचो-बीच माना जो ब्रिटेन से होकर गुजरती हैं, इस लाइन को GMT का नाम दिया गया.
GMT (ग्रीनविच मीन टाइम) ग्रीनविच, लंदन में रॉयल ऑब्जर्वेटरी में मध्यरात्रि से गिने जाने वाले औसत सौर समय को कहा जाता है.
जब सूरज अपने उच्चतम बिंदु पर होता है, प्राइम मेरिडियन के ठीक ऊपर, इसका मतलब है कि यह ग्रीनविच में दोपहर के 12:00 बजे हैं.
जब नीचे की ओर होता है तो ग्रीनविच में रात के 12:00 बजते हैं, GMT दुनिया भर के टाइम के मानक के रूप में जाना जाता है.
GMT को पैमाना मानकर उस तरफ के हिस्से को वेस्ट बताया गया और इधर के हिस्से यानी भारत समेत एशियाई देशों को पूर्व में रखा गया.