किस करना

प्यार को जताने का सबसे शानदार तरीका किस करना होता है. हम किसी को पसंद करते हैं तो उसे किस करना चाहते हैं.

प्रेमी-प्रेमिका

यह किस किसी के लिए भी हो सकता है. प्रेमी-प्रेमिका के लिए भी हो सकता है, पति-पत्नी के लिए भी हो सकता है.

आंखे क्यों बंद हो जाती हैं

या फिर किसी अन्य संबंधों में भी किस लिया जा सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लिप किस करते समय आंखे क्यों बंद हो जाती हैं.

एक खास कारण है

जब भी कपल एक दूसरे को लिप किस करते हैं, तो उनकी आंखें बंद क्यों दिखाई देती हैं. इसका एक खास कारण है.

फोकस करना कठिन

एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिमाग को किस करते समय किसी और सेंस पर फोकस करना कठिन हो जाता है.

टच की फीलिंग

मनोवैज्ञानिक ने बताया कि लिप किस करते समय लोग टच की फीलिंग पर फोकस करते हैं. वे लिप किस के दौरान फोकस नहीं हटाना चाहते हैं.

'सेंस ऑफ टच'

लिप किस 'सेंस ऑफ टच' फीलिंग को जाग्रत करती है. लिप किस करते समय आंखे बंद कर पार्टनर्स एक दूसरे में पूरी तरह डूब जाते हैं.

आंखे खुली रहे तो..

जबकि आंखे खुली रहे तो बाहरी चीज ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं

करीब होने को महसूस

इसका भावनात्‍मक कारण भी होता है. किस करके लोग एक दूसरे के करीब होने को महसूस करते हैं और महसूस कराना चाहते हैं.

वे किस से अपने पूरे साथ, सहयोग और सुरक्षा का अहसास पार्टनर के भीतर उतार देना चाहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story