किस मुगल बादशाह ने रक्षाबंधन पर लगा दी थी पाबंदी?

Zee News Desk
Aug 31, 2023

मुगल काल में रक्षाबंधन-

इतिहासकारों की मानें तो मुगल काल में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता था.

पहली राखी-

मुगल बादशाह हुमायूं को रानी कर्णवाती से सबसे पहली राखी मिली थी.

बादशाह अकबर-

हुमायूं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुगल बादशाह अकबर अपने दरबार में ही रक्षाबंधन मानता था.

रक्षाबंधन-

अकबर के दरबार में कई हिंदू दरबारी थे, जो रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाते थे.

अकबर का रक्षाबंधन-

इतिहासकार बताते हैं कि अकबर भी रक्षाबंधन के दिन पूरे दिन राखी बंधवाता था.

जहांगीर का रक्षाबंधन-

हालांकि, अकबर का रक्षाबंधन राज दरबार तक सीमित था लेकिन जहांगीर ने आम लोगों से राखी बंधावाना शुरू किया था.

शाहजहां के शासन काल में रक्षाबंधन-

जहांगीर के बाद शाहजहां के शासन काल में रक्षाबंधन का त्योहार अपनी रौनक खोने लगा था.

औरंगजेब ने लगाई पाबंदी

जबकि, कट्टरपंथी औरंगजेब ने रक्षाबंधन के त्योहार पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story