ये है सबसे अनोखा पक्षी, साल में सिर्फ एक बार पीता है पानी

Ritika
Aug 01, 2023

इंसान या पक्षी

किसी भी इंसान या पक्षी के लिए पानी बेहद ही जरुरी होता है बिना पानी के उनका जीवन कुछ भी नहीं है.

सिर्फ एक बार पानी

आपको बता दें धरती पर एक ऐसा भी पक्षी है जो साफ में सिर्फ एक बार पानी पीता है.

जैकोबिन कोयल

जैकोबिन कोयल एक ऐसा पक्षी है जो साल में केवल एक बार ही पानी पीता है.

बरसात का ही पानी

आपको ये भी बता दें ये पक्षी केवल बरसात का ही पानी पीता है और पूरे साल में पानी नहीं पीता है.

बरसात के मौसम में

इस पक्षी को लेकर ये भी कहा जाता है कि बरसात के मौसम में एक बार पानी पीने के बाद चाहे कुछ भी हो जाएं फिर पानी नहीं पीते हैं.

बूंद

पूरी बारिश नहीं ये केवल बारिश की एक बूंद ही पीया करता है.

बेहद ही कम

इस पक्षी को तो सब जानते हैं लेकिन इसके बारे में ये बात बेहद ही कम लोग जान पाते हैं.

भारत

ये हर जगह से उड़-उड़कर भारत में आती है और आपको देखने को ही मिल जाएगी.

पक्षियों के घोंसले

ये अपने अंडे दूसरे पक्षियों के घोंसले में जाकर देता है और कीट को खाकर जीवन का गुजरा करता है.

VIEW ALL

Read Next Story