ताजमहल के 89 सालों से बंद 22 कमरों का क्या है राज?

Ritika
Jun 29, 2023

ताजमहल

ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है जो दुनिया भर में जाना जाता है.

खूबसूरती काफी पसंद

लोगों को इसकी खूबसूरती काफी पसंद आती है और कई लोग इसे बड़े चाव से देखने भी जाते हैं.

खूबसूरती

लोग इसकी खूबसूरती देखकर ही काफी हैरान हो जाते हैं कि इसी खूबसूरती आज तक भी कैसे बनीं हुईं हैं.

शाहजहां

इसे बनाने वाले शाहजहां थे जिसने 1526 से 1761 तक भारत पर राज किया था. वो भारत के 5वें मुगल शासक थे.

20,000 मजदूर

ताजमहल को बनाने में करीब 20,000 मजदूरो ने काम किया था. इसको बनाने में करीब 3.2 करोड़ लगे थे.

आखिरी बार

ताजमहल में 22 कमरें 89 सालों से बंद थे जिनको आखिरी बार साल 1934 में खोला गया था.

कमरों को जाल लगाकर

इन कमरों को जाल लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया है लोहे की जाल लगाकर.

बेसमेंट को खराब

ऐसा माना जाता है ताजमहल के बेसमेंट को खराब होने से बचाने के लिए उसको बंद किया गया है.

बंद कर दिया गया है

ताजमहल की दीवारों को कोई नुकसान ना हो तो इसको बंद कर दिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story