ये हैं सांपों के बारे में दिलचस्प और अजाबोगरीब बातें, शायद ही जानते होंगे आप

Ritika
Aug 07, 2023

सांप

सांप को देखकर या सांप का नाम सुनकर ही डर सा लगने लगता है और अगर वो सामने आ जाएं तब तो और अधिक लगता है.

13 करोड़ सालों

सांप इस धरती पर 13 करोड़ सालों से हैं लेकिन आज भी कई बातें ऐसी हैं जिसके बारे में लोग बेहद ही कम जानते हैं.

सांपों को लेकर दिलचस्पी

आपको बताते हैं सांपों के बारे में कुछ रोचक बातें जिसे जानकर आपके मन में सांपों को लेकर दिलचस्पी और बढ़ जाएगी.

प्रजातियां

दुनिया में सांपों कि 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें कई मरते रहत हैं तो कुछ जिंदा.

चीज को चबाकर

सांप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते वो सीधे शिकार करके निगाल जाते हैं.

सबसे खतरनाक सांप

दुनिया का सबसे खतरनाक सांप सॉ-स्केल्ड वाइपर है जो अधिक काटता भी है.

सांपो के सिर से दूर

मरे हुए सांप का सिर मौत के काफी घंटो बाद भी जिंदा रहता है आपको मरे हुए सांपो के सिर से दूर रहना चाहिए.

सबसे बड़ा सांप

दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा होता है जो इंसानों को भी निगल जाता है.

आस-पास की चीजों

सांप अपनी नाक से सूंघता है और आस-पास की चीजों का पता लगाता है.

VIEW ALL

Read Next Story