पीले रंग की ही क्यों होती हैं स्कूल बसें किसी और रंग का नहीं होता इस्तेमाल, नहीं जानते होंगे आप

Zee News Desk
Aug 08, 2024

हर रंग की गाड़ियां

सड़क पर चलते समय सबने ही हर वाहन के अलग-अलग रंगों पर गौर किया होगा.

स्कूल बस

स्कूल बसें भी उन्हीं में से एक है जिस पर आपकी नजर जरूर गई होगी.

सोच-विचार

आपने भी पीले रंग को देख कर अक्सर सोचा होगा की स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है.

टैक्सी

सड़क पर चलते समय आपने टैक्सी और ऑटो के पीले रंग पर भी जरूर गौर किया होगा.

VIBGYOR

आपके बता दें की हर रंग को VIBGYOR (सात रंगों का समूह) की दृष्टि से आंका जाता है

वेवलेंथ

पीले रंग की वेवलेंथ लाल से कम और नीले से अधिक होती है इसलिए स्कूल बसों में पीला रंग इस्तेमाल किया जाता है.

हाइलाइटर

पीला रंग एक हाइलाइटर की तरह भी काम करता है जिसे बारिश, कोहरे या धुंध में आसानी से देखा जा सकता है.

रिसर्च

एक रिसर्च के अनुसार किसी दूसरे रंग की तुलना में पीला रंग ज्यादा बेहतर दिखाई देता है.

आसानी से दिखता है रंग

अंधेरे में भी पीला रंग आसानी से दिखाई देता है जिससे किसी भी हादसे का खतरा कम हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story