आखिर क्यों ठुकरा दिया था Albert Einstein ने इस देश का राष्ट्रपति बनने का ऑफर?

Zee News Desk
Nov 21, 2024

आइंस्टीन की दी हुआ Theories आज भी फिजिस्क के क्षेत्र में बहुत काम आ रही है.

आइंस्टीन की दी हुआ Theories आज भी फिजिस्क के क्षेत्र में बहुत काम आ रही है.

लेकिन क्या आपको पता है कि अलबर्ट आइंस्टीन को इजरायल का राष्ट्रपति बनने का ऑफर मिला था.

इजरायल आज चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरा हुआ है.

The new Statesman की रिपोर्ट की मानें तो आइंस्टीन को 1952 राष्ट्रपति बनने का न्यौता दिया गया था.

यह प्रस्ताव उन्हें 1952 में दिया गया था जब इजरायल को आजाद हुए कुछ ही समय हुआ था.

रिपोर्ट की मानें तो Einstein ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

इसकी वजह उन्होंने यह बताई थी कि उनके पास किसी भी तरह का राजनैतिक अनुभव नहीं है.

आइंस्टीन ने जवाब में लिखा कि वह एक वैज्ञानिक हैं और वहीं रहना चाहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story