दक्षिण एशिया तक हुकूमत करने वाले मुगलों ने आखिर क्यों श्रीलंका के आगे टेक दिए थे घुटने?

Zee News Desk
Aug 16, 2024

दक्षिण एशिया

मुगलों ने दक्षिण एशिया के ज्यादातर हिस्सों को अपने कब्जे में कर लिया था और उनपर अपनी हुकूमत भी कायम कर ली थी.

सिंधु नदी

उनकी सल्तनत पश्चिम में सिंधु नदी से लेकर बंग्लादेश तक फैल चुकी थी.

दक्कन

उत्तर में अफगानिस्तान और कश्मीर से लेकर दक्षिण में दक्कन के पठार तक उनका राज कायम था.

सवाल

ऐसे में ये सवाल उठता है की दक्षिण में दक्कन के पठार तक आने के बाद भी मुगलों ने श्रीलंका पर हमला क्यों नहीं किया?

समुद्र

सबसे बड़ी वजह है भारत और श्रीलंका के बीच में पड़ने वाला समुद्र जो मुगलों के लिए सबसे बड़ी बाधा थी.

दूसरी वजह

दूसरी बड़ी वजह ये थी की मुगल कभी भी दक्कन के पठार के नीचले हिस्से तक नहीं पहुंच सके थे.

दक्षिण में हार

सच तो ये है की तमिलनाडु, केरल और सीम्रांध के इलाके कभी उनके कब्जे में नहीं रहे फिर श्रीलंका तो ज्यादा ही दक्षिण में स्थित है.

कोशिश

मुगल बादशाह अकबर से लेकर औरंगजेब तक ने दक्षिण भारत को पूरी तरह अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें हमेशा हार ही मिली.

VIEW ALL

Read Next Story