किस महिला नागा साध्वी को थी बिना कपड़ों के रहने की अनुमति?
Zee News Desk
Dec 09, 2024
नागा साधु का जीवन अक्सर आम लोगों के लिए हमेशा रहस्य बना रहता है.
आज अपनी इस स्टोरी में आपको बता रहे हैं उस महिला नागा साधु के बारे में जिसे बिना कपड़ो के रहने की अनुमति थी.
ऐसा माना जाता है कि साधु ब्रह्मा गिरी पहली और एकमात्र महिला नागा साधु थीं जिन्हें बिना कपड़ों के रहने की अनुमति मिली थी.
ब्रह्मा गिरी के बाद किसी भी महिला नागा साधु को बिना कपड़ों के रहने की अनुमति नहीं मिली.
महिला नागा साधु एक गेरुआ रंग का वस्त्र पहनना होता है जिसमें एक गांठ जरूर होती है
महिला नागा साधु केवल महाकुंभ और कुंभ के दौरान देखी जाती है. ये अपने अखाड़ो में रहती हैं औऱ जंगलो में तपस्या करती हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.