भेड़िया और सियार में क्या होता है अंतर? जान लीजिए कौन है ज्यादा खूंखार

Zee News Desk
Sep 04, 2024

भेड़िया और सियार काफी खतरनाक जानवर माने जाते हैं..ये दोनों अपने हमलें से किसी को भी घायल कर सकते हैं.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं..भेड़िया और सियार के बीच क्या अंतर होता है.

दूर से देखनें में भेड़िया और सियार एक जैसे ही दिखतें है लेकिन इनमें कुछ खास अंतर होते हैं.

भेड़िया की लंबाई 6 फीट तक हो सकती है और वजन 70-100 पाउंड तक हो सकता है.

वहीं सियार की बात करें तो सियार की की लंबाई 85 से 95 सेमी के लगभग हो सकती है और इनका वजन लगभग 7-11 किग्रा के आस पास हो सकता है.

भेड़ियों में सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है.ये दूर से ही सूंघ कर चीजों को पहचान लेते है.

भेड़िया मांसाहारी होते है ये छोटे जानवरों का शिकार करके खातें है.

सियार सर्वाहारी होता हैं ये पौधों के साथ-साथ छोटे जानवरों को भी खाता है.

VIEW ALL

Read Next Story