ये है दुनिया का सबसे अनोखा गांव, यहां हर हाथी के पास है अपना फ्लैट और स्‍वीम‍िंग पूल

Zee News Desk
Jul 13, 2024

जयपुर से 20 किलोमीटर दूर आमरे किले के पास हाथियों का एक गांव बसा हुआ है.

देश के इस इकलौते गांव को ‘हाथी गांव’ के नाम से जाना जाता है. जिसमें 80 हाथी रहते हैं.

यहां हाथियों के रहने के लिए 1BHK और 2BHK क्वार्टर बने हुए हैं.

इस गांव में हाथियों के लिए तालाब, मड बाथ और हॉस्पिटल जैसी तमाम सुविधाएं हैं.

महावत के परिवार इन हाथियों की देखभाल करते हैं.

इस गांव में हाथियों को उनके नाम से ही पुकारा जाता है.

यहां हाथियों को 15 दिन की छुट्टी भी दी जाती है और मौसम के हिसाब से इन्हें खाना दिया जाता है.

100 एकड़ में बने इस गांव को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story