भारत का वो राजा जो पहनता था सोने के कपड़े, नाखून से सिलते थे कारीगर
Zee News Desk
Jul 09, 2024
भारत का इतिहास
भारत के इतिहास में हमनें कई राजओं से जुड़ी अनोखी कहानियां सुनी है. लेकिन क्या अभी तक आपने इस कहानी के बारे सुना है कि देश में एक ऐ
इस स्टोरी में हम आपको इसी राजा के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है इसके बारे में.
कौन थे वो राजा?
इस स्टोरी में हम जिस राजा कि बात कर रहे है वो बड़ौदा के महाराज थे.
पहनते थे सोने के कपड़े
बड़ौदा के महाराज के पास बड़ी संख्या में हीरे जवाहरात थे और ये सोने के कपड़े पहनना पसंद करते थे. जिसका जिक्र इतिहासकार डोमिनिक लापियर और लैरी कॉलिन्स ने अपनी किताब में किया है.
नाखून से सिलते थे कारीगर
आपको बता दे कि राजा के सोने के कपड़ो को कारीगर नाखून से सिलते थे.
एक परिवार के कारीगर
महाराज के इन सोने के कपड़ो को एक ही परिवार के कारीगर बनाते थे. जिनको अपने नाखूनों को बड़ा करके रखने का आदेश था.
सबसे बड़ा हीरा
महाराज के पास दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा सितार-ए-दक्खन था.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर केवल आपके जानकारी के लिए है. इस खबर लिखने हमने इंटरनेट पर मौजूद सामान्य जानकारियों की मदद ली है.इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.