नर कंकाल से भरी मिली ये रहस्यमयी झील, वैज्ञानिकों ने दिए अलग-अलग मत, वजह कर देगी हैरान

Zee News Desk
Jul 30, 2024

अगर आप पहाड़ों के बीच सुंदर झील घूमने के लिए गए हैं और अचानक आपको वहां पर कई सारे नर कंकाल दिख जाएं तो आप क्या करेंगे?

रूपकुंड झील

ऐसा ही नजारा साल 1942 में दिखा था. ब्रिटिश के फॉरेस्ट गार्ड को सैकड़ों नर कंकाल रूपकुंड झील में मिले थे.

वैज्ञानिकों ने अलग-अलग मत

इतने सारे कंकालों और हड्डियों को देखकर वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मत देना शुरू कर दिया.

सेकंड वर्ल्ड वॉर में हुई मौत

कई वैज्ञानिकों का मानना है की ये सभी जापानी सैनिक थे जो सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान हिमालय पर चढ़े और इस झील में गिर कर मर गए.

बर्फ का पहाड़ गिरना बताया वजह

कई वैज्ञानिकों का कहना है कि सालों पहले यहां पर कई लोगों की मौत बर्फ के पहाड़ गिरने की वजह से हुई थी.

महामारी के कारण

वही कई वैज्ञानिकों का कहना है की इन लोगों की मौत किसी महामारी के कारण हुई थी.

हुआ बड़ा खुलासा

2004 में हुए एक अध्ययन में एक बड़ा खुलासा किया गया. जिसमे डीएनए टेस्ट के बाद बताया गया की इन लोगों की मौत सिर पर कोई भारी चीज गिरने की वजह से हुई थी.

जानें real वजह

हिमालय पर्वत पर रहने वाली महिलाएं एक गीत गाती हैं जिसमे देवी मां के बारे में बताया जाता है जो बहार से आए उन लोगों से नाराज हो जाती है जो हिमालय की संदरता को खराब करते हैं.

गीत में बताया गया कई के देवी मां ने क्रोधित हो कर कई लोगों पर ओलों की बारिश करवाई, जिसके कारण कई लोगों की जानें गईं थी. 2004 में हुए रिसर्च में यही बात सामने निकल कर सामने आई.

VIEW ALL

Read Next Story