ये है दुनिया का सबसे डरावना किला, फिर भी लगा रहता है यहां टूरिस्टों का मेला

Sep 02, 2024

दुनिया में कई ऐसी जगहें है जो अलग-अलग कारणों से फेमस हैं, लेकिन क्या आफको पता है कि दुनिया में एक ऐसा किला है जो अपनी डरावनी कहानियों के लिए फेमस है.

आज इस स्टोरी में आपको बता रहे हैं दुनिया के इसी सबसे डरावनें किलें के बारे में..

इस स्टोरी में हम जिस किलें की बात कर रहें है वो ट्रांसिल्वेनिया ब्रान कैसल है जो कि रोमानिया में है.

रोमानिया का ये रहस्मयी किला अपनी डरावनी कहानियों के लिए फेमस है.यहां के लोगों का मानना है कि यहां पर बहुत सारी आत्माओं का वास है.

जिसकी वजह से रात में तरह-तरह की डरावनी आवाज आती है. ये किला चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ जिसके कारण ये और डरावना नजर आता है.

ये किला रोमानिया के पहाड़ियो पर स्थित इसका निर्माण 14वीं शताब्दी में हुआ था.

ये किला डरावना माना जाता है लेकिन फिर भी लोग यहां घूमनें के लिए बड़ी तादाद में आते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है..

VIEW ALL

Read Next Story