शाम ढलने से पहले लौट जाओ नहीं तो...राजस्थान के इस मंदिर में जानें से क्यों घबराते हैं लोग?

Zee News Desk
Aug 06, 2024

शाम का डर

राजस्थान में एक ऐसा मंदिर भी है जहां लोग शाम के बाद जाने से डरते हैं.

मान्यता

इस मंदिर की मान्यता है की शाम के बाद इस मंदिर में जाने वाला शख्स पत्थर का बन जाता है.

कब बना था मंदिर

राजस्थान के बाड़मेर जिले में है प्राचीन किराडू मंदिर जिसे 1161 ईसा पूर्व में बनवाया गया था.

दक्षिणी शैली कला

इस रहस्यमयी मंदिर की स्थापत्य कला भारत की दक्षिणी शैली में बनाई गई है.

वास्तुकला

रहस्य और कथाओं से घिरे किराडू के मंदिर अपनी सुंदर वास्तुकला और मूर्तियों के लिए भी जाने जाते हैं.

सुंदरता

बहुत ही सुंदर होने के बाद भी इसे देखने कम ही लोग आते हैं.

डरावना मंदिर

यह मंदिर इतना डरावना है की शाम ढलने के बाद कोई भी यहां रुकने से घबराता है.

साधु का श्राप

ऐसी मान्यता है की एक साधु ने गांव वालों की निर्दयता को देखते हुए मंदिर को श्राप दिया था.

श्राप का असर

श्राप के अनुसार शाम ढलने के बाद जो भी मंदिर में जाएगा वो पत्थर का बन जाएगा.

प्रतिबंध

राजस्थान सरकार ने भी इस मंदिर में शाम के बाद प्रवेश पे अब प्रतिबंध लगा दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story