क्या है सिर्फ एक स्तंभ पर टिके मंदिर का रहस्य, सच में खत्म हो जाएगी दुनिया?

Zee News Desk
Aug 07, 2024

दे रहा है संकेत

अनेकों मंदिर और रहस्यों से घिरे इस देश में एक ऐसा मंदिर भी है जो देता है कलियुग खत्म होने के संकेत.

प्राकृतिक सुंदरता

सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के बीच में स्थित है केदारेश्वर गुफा मंदिर जो भगवान शिव को समर्पित है अपनी प्राकृतिक सुंदरता से दिल जीत लेता है.

मंदिर का निर्माण

स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर का निर्माण कलचुरी राजवंश द्वारा 6वीं शताब्दी में हरिश्चंद्रगढ़ किले के अंदर किया गया था.

ग्रंथ रचना

संत चांगदेव ने यहां रहकर 14वीं शताब्दी में प्रसिद्ध ग्रंथ तत्वसार की रचना की थी.

चार युग

स्थानीय लोग मानते हैं की इस मंदिर के चार स्तंभ हिंदु धर्म के चार युगों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

एक स्तंभ

वर्तमान समय में यह मंदिर केवल एक स्तंभ पर खड़ा है जबकि अन्य 3 स्तंभ गिर चुके है.

स्थानीय मान्यता

स्थानीय लोग मानते हैं की अगर आखिरी स्तंभ भी गिरा तो दुनिया खत्म हो जाएगी.

स्वयंभू शिवलिंग

ऐसा भी माना जाता है की केदारेश्वर मंदिर का शिव लिंग स्वयं प्रकट हुआ है.

रोमांचकारी सफर

केदारेश्वर मंदिर तक पहुंचना अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव है क्योंकि यह विशाल हरिश्चंद्रगढ़ किले में स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story