कभी टॉयलेट साफ करने वाला कैसे बना दुनिया की सबसे बड़ी चिपमेकिंग कंपनी का संस्थापक

Zee News Desk
Aug 06, 2024

11वें अमीर व्यक्ति

NVIDIA के सीईओ और अध्यक्ष जेन्सेन हुआंग दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं.

अंबानी को पीछे छोड़ा

10 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ हुआंग ने मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

रेस्तरां में किया काम

कंपनी शुरु करने से पहले रेस्तरां में काम किया था जहां उन्हें टेबल और टॉयलेट साफ करना पड़ता था.

कंपनी खोलने का विचार

उसी रेस्तरां में हुआंग और सह-संस्थापकों को NVIDIA का विचार आया.

एलन मस्क ने की तारीफ

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर हुआंग की तारीफ की थी

बड़ी कंपनियों को किया पीछे

पिछले महीने NVIDIA ने एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे मूल्यवान कारोबार करने वाली कंपनी बन गई.

फोर्ब्स में हैं शामिल

फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार हुआंग अब दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

स्थापना

NVIDIA की स्थापना 1993 में जेन्सेन हुआंग ने की थी और तब से वे कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं.

VIEW ALL

Read Next Story