सबको हंसाने वाले Mr Bean थे इस गंभीर बीमारी का शिकार, फिर भी जीता दुनिया का दिल

Zee News Desk
Sep 21, 2024

बचपन में सभी ने Mr. Bean को जरुर देखा होगा जो पहली बार 1 जनवरी 1990 को प्रसारित हुआ था.

मिस्टर बीन एक रहस्यमय, असामाजिक और भोला कैरेक्टर है जिसका सबसे अच्छा दोस्त उसका टेडी है.

वह हमेशा बहुत ही साधारण चीजों से जूझता रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उसका दिमाग एक बच्चे जैसा है.

मिस्टर बीन, एक अनाड़ी, मूक हास्य अभिनेता, ने दशकों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है.

लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते कि सबको हंसाने वाले Rowan Atkinson (Mr. Bean) stutter disability से पीड़ित थे.

Stutter या हकलाना एक समस्या है जो आपके बोलने के तरीके को प्रभावित करता है.

इस बीमारी ने MR. Bean के बचपन और उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बहुत परेशानियां दी.

लेकिन Rowan Atkinson ने अपनी इसी बीमारी का इस्तेमाल पुरी दुनिया को हंसाने के लिए किया.

VIEW ALL

Read Next Story