भारतीय इतिहास के वो युद्ध जिसने बहाई खून की नदियां
Zee News Desk
Sep 03, 2024
इतिहास
भारत का इतिहास हमेशा से ही युद्ध और ना जानें कितनी ही लाशों के खून से लिखा हुआ है.
जंग
ऐसा इसलिए क्योंकि कभी अफगानी, मुगल, डच तो कभी ब्रिटिश ने भारत को लूटने के इरादे से हमेशा ही जंग छेड़ी.
Battle Of Hydaspes
विश्व विजेता बनने का सपना लेकर निकले सिकंदर का सामना जब भारत के पोरस से हुआ तो उसका दुनिया जीतने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाया.
Battle Of Kalinga
भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है ये युद्ध. सम्राट अशोक और कलिंग की इस जंग में 1 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
Battle Of Panipat
बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुए इस युद्ध में 20 हजार से भी ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.
Battle Of Khanwa
इस युद्ध ने भारत में मुगल वंश की नींव रखी थी. बाबर और राणा सांगा के बीच इस जंग ने 70 हजार लोगों की जान ले ली थी. .
Battle of Dewair
अकबर और महाराणा प्रताप के बीच इस युद्ध ने 25 हजार लोग की जान ली साथ ही अकबर को हरा कर मुगलों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
Battle of Pavan Khind
मात्र 300 मराठों ने 10 हजार मुगलों की सेना को इस तरह रौंद दिया जिससे कोई कभी उभर ना पाए. इस युद्ध का नेतृत्व छत्रपति के सेनापति बाजीप्रभु देशपांडे ने किया था.