यूपी के इस जिलें में पुरूषों से ज्यादा पढ़ी लिखी है महिलाएं

Zee News Desk
Jul 11, 2024

उत्तर प्रदेश जनसंख्या

उत्तर प्रदेश जनसंख्या में देश का सबसे बड़ा राज्य है. 2011 में हुई जनगणना के अनुसार यूपी की जनसंख्या 19.98 करोड़ के लगभग है.

कितनी है साक्षारता दर?

यूपी की कुल साक्षारता दर 67% है. जिसमें से पुरूष की साक्षरता दर 77% महिलाओं की साक्षरता दर 57 % है.

किस जिले में सबसे शिक्षित महिलाएं?

यूपी की सबसे शिक्षित महिलाएं कानपुर शहर में है.

महिलाओं की साक्षरता

कानपुर शहर में महिलाओं की साक्षरता दर 75% है.

कानपुर शहर में की कितनी है जनसंख्या?

2011 में हुई जनगणना के अनुसार कानपुर शहर की जनसंख्या 4581000 है.

कानपुर शहर में महिलाओं की संख्या?

2011 में हुई जनगणना के अनुसार कानपुर शहर में महिलाओं की जनसंख्या 2121000 है.

दूसरे नंबर पर कौन सा जिला है?

कानपुर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ है. लखनऊ में महिलाओं की साक्षरता दर 71% है.

VIEW ALL

Read Next Story