IQ Test: बड़े से बड़ा तीस मार खां भी नहीं दे पाएगा इन सवालों का जवाब!
Zee News Desk
Sep 17, 2024
UPSC, SSC जैसे एग्जाम में रीजनींग और IQ Test से जुड़े सवाल खूब पूछे जाते हैं.
खुद को परखने के लिए आप भी यहां दिए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं. स्टोरी के अंत में आपको जवाब मिलेगा.
प्रश्न 1
दुकानदार ने प्रोडक्ट की कीमत 20% कम कर दिया है. मूल कीमत दोबारा पाने के लिए कीमत कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा?
प्रश्न 2
एक कार निश्चित दूरी को 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पूरा करती है, फिर उसी दूरी को 60 मील प्रति घंटे की गति से वापस आती है. पूरे यात्रा के लिए औसत गति?
प्रश्न 3
पांच दोस्त एक स्टोर पर गए. डेविड ने सारा से कम आइटम खरीदे लेकिन एम्मा से ज्यादा. जॉन ने सभी से ज्यादा आइटम खरीदे. सबसे ज्यादा आइटम किसने खरीदे ?
प्रश्न 4
मैरी की उम्र 16 वर्ष है. वह अपने भाई से 4 गुना बड़ी है. जब वह अपने भाई की उम्र का दो गुना होगी तो उसकी उम्र कितनी होगी?
प्रश्न 5
5 मशीनें 5 मिनट में 5 भाग बनाती हैं. 100 मशीनों पर 100 भाग बनाने में कितना समय लगेगा?
प्रश्न 6
Friday के तुरंत पहले के दिन के तीन दिन बाद के दिन के दो दिन पहले के दिन के तुरंत बाद के दिन से तीन दिन पहले कौन सा दिन है?