काशी जितना ही पुराना है बनारस का पान, स्वाद चख कर आप भी हो जाएंगे दीवाने

Zee News Desk
Jul 22, 2024

बनारस के पान के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. लेकिन क्या आप पान के इतिहास के बारे में जानते हैं?

बनारस का पान पूरी दुनिया में अपने अलग स्वाद के लिए मशहूर है.

अमिताभ बच्चन, अमित शाह और मुलायम सिंह के अलावा कई बड़ी हस्तियां इसका स्वाद ले चुकी हैं.

जितनी पुरानी भगवान शिव की नगरी काशी है उतना की पुराना पान भी है. इसका ज‍िक्र पुराणों में भी म‍िलता है.

मान्यता है कि पान का पहला बीज भगवान शिव और माता पार्वती ने हिमालय के एक पहाड़ पर बोया था.

इसी वजह से पान के पत्ते को पवित्र माना जाता है. आज भी धार्मिक कार्यों में इसका इस्तेमाल होता है.

पान औषधि गुणों से भरपूर होता है. इसे खाने से गला साफ रहता है साथ ही मुंह बदबू भी नहीं आती है.

बनारस के पान का स्वाद एक बार अगर कोई चख लेता है वो इसका दीवाना हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story