पैदल चलने वालों को 28000 दे रहे Elon Musk, इस वजह से निकाला है ऑफर

Zee News Desk
Aug 20, 2024

ऑफर

Tesla ने एक खास ऑफर निकाला है जिसमें कंपनी पैदल चलने के 28 हजार रुपये दे रही है.

7 घंटे चलना होगा

कंपनी लगभग 4000 रुपये हर घंटे देगी. कंपनी ने बड़ी ही यूनिक जॉब ऑफर निकाला है.

रोबोट्स

Tesla लंबे समय से ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर काम कर रही है. Elon Musk कई बार अपने Optimus रोबोट्स को टीज कर चुके हैं.

ट्रेनिंग

कंपनी इन रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नॉलाजी को इस्तेमाल करके ट्रेनिंग देना चाहती है. इसलिए वो लोगों को रोबोट ट्रेन करने के लिए पैसे दे रही है.

जॉब

कंपनी ने Data Collection Operator नाम से ज़ॉब निकाली है, जिसमें एक मोशन सूट और VR हेडसेट पहनकर 7 घंटे रोज चलना होगा.

शर्त

इस जॉब के लिए आपकी हाइट 5'7 से 5'11 तक होनी चाहिए. इसके अलावा आप 30lbs का वजन भी उठा सकें और VR चलाना आता हो.

बेनेफिट्स

अच्छी सैलेरी के अलावा कंपनी मेडिकल, डेटल और विजन प्लान्स भी दे रही है.

ध्यान रखें

कंपनी इसके लिए 25.25 डॉलर से 48 डॉलर तक का ऑफर कर रही है. ये राशि आपके स्किल, एक्सपीरियंस और लोकेशन पर भी निर्भर करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story