ये है दुनिया का सबसे अनोखा Church, जिसे पूरा होने में लग गए 600 साल!

Zee News Desk
Dec 22, 2024

दुनिया भर में इंसानों द्वारा बनाई गई ऐसी इमारतें हैं जो दूसरी दुनिया की लगती है.

कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें पूरा होने में 10 या 50 नहीं, बल्कि 500 से भी ज्यादा वर्षों का समय लगा.

ऐसे ही जर्मनी में स्थित Cologne Cathedral Church है जिसे बनने में लगभग 600 साल लगे.

कैथेड्रल का निर्माण 1248 में आर्कबिशप कोनराड वॉन के नेतृत्व में शुरु हुआ था.

आर्कबिशप कोनराड वॉन होचस्टैडेन ने ही इस ऐतिहासिक इमारत की आधारशिला रखी थी.

इसे गोथिक(Gothic)शैली में डिजाइन किया गया था जो उस समय की सबसे आधुनिक वास्तुकला थी.

जब यह पूरी तरह से बन कर 1884 में बन कर तैयार हुआ तब यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी.

Second World War के दौरान कैथेड्रल को नुकसान पहुंचा था जिसे बाद में मरम्मत कर ठीक किया गया था.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story