आपकी फिल्मों की पसंद खोलेगी आपके भावनाओं का राज, क्राइम पसंद करने वाले हो जाएं सावधान!

Zee News Desk
Aug 29, 2024

भावनाएं

वैज्ञानिकों ने नए अध्ययन में यह दावा किया है की आपकी पसंदीदा फिल्म शैली आपके भावनाओं के राज खोल सकती है.

FMRI स्कैन

शोधकर्ताओं ने इस संबंध को उजागर करने के लिए 257 प्रतिभागियों पर FMRI स्कैन का इस्तेमाल किया था.

प्रकाश

अध्ययन में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि किस तरह से फिल्म की पसंद आपकी भावनाओं के बारे में बता सकती है.

अध्ययन

मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी हाले-विटेनबर्ग द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में पाया गया जो 260 लोगों की मस्तिष्क गतिविधि की रिकॉर्डिंग से की गई है.

निगेटिव

ये पाया गया कि एक्शन और कॉमेडी फिल्में पसंद करने वाले लोग ज्यादातर निगेटिव भावनाओं से भरे होते हैं.

कमजोर रिएक्शन

दूसरे अध्ययन में ये देखा गया की क्राइम, थ्रिलर या डॉक्यूमेंट्री पसंद करने वाले लोग रिएक्शन में काफी कमजोर थे.

न्यूक्लियस एक्युम्बेंस

टीम ने मस्तिष्क में पुरस्कार केंद्र के रूप में जाने जाने वाले न्यूक्लियस एक्युम्बेंस की न्यूरोनल गतिविधि की भी जांच की गई.

प्रकाशित

ये सभी रिजल्ट फ्रंटियर्स इन बिहेवियरल न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित किए गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story