'चिन टपाक डम डम' क्या है इसका मतलब, धड़ल्ले से बन रहें Memes और Reels

Zee News Desk
Aug 11, 2024

सोशल मीडिया

आजकल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है.

वायरल

कभी कच्चा-बादाम, मोय-मोय और तौबा-तौबा जैसे न जाने कैसे ट्रेंड सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.

'चिन टपाक डम डम'

हाल के दिनों में Instagram पर एक Reel ऑडियो खूब वायरल हुआ है, जिसको आपने भी सुना होगा. 'चिन टपाक डम डम'.

ट्रेंडिंग

इस ऑडियो पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स (X) से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक कई Reel और Memes बन रहे हैं.

कहां से आया?

दरअसल यह रील ऑडियो बच्चों का फेवरेट कार्टून शो 'छोटा भीम' के एक एपिसोड में विलेन टाकिया का डायलॉग है, जो एक दुष्ट जादूगर है.

जादूगर का डायलॉग

शो में टाकिया जेल में बंद है और वहां कुछ जादू कर रहा होता है. तभी वह यह डायलॉग बोलता है. यह सीन ‘ओल्ड एनिमीज' एपिसोड का है.

किशोर कुमार से नाता

यह डॉयलॉग सबसे पहले किशोर कुमार की 1962 में रिलीज हुई फिल्म 'लड़का लड़की' में देखा गया है.

फिल्म से लिया

इस फिल्म के बाद यह डायलॉग लोकप्रिय कार्टून 'छोटा भीम' में इस्तेमाल हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story