रिज्यूमे की ये गलतियां रिक्रूटर्स को नहीं आती पसंद, सेलेक्शन में हो सकती है परेशानी

Zee News Desk
Aug 27, 2024

अच्छा रिज्यूमे

जॉब इंटरव्यू के लिए सिर्फ अच्छा नहीं बल्कि पर्फेक्ट रिज्यूमे होनी चाहिए. रिज्यूमे रिजेक्ट होने के कई कारण हो सकते हैं.

गलतियां

आज जानेंगे की रिज्यूमे में होने वाली वो कौन सी गलतियां है जो रिक्रूटर्स पसंद नहीं करते और आपकी मेहनत और समय बर्बाद होता है.

रिज्यूमे का साइज

आपका रिज्यूमे छोटा और शानदार होना चाहिए, उसमें प्रॉपर स्पेस होना चाहिए. सिर्फ जॉब से जुड़ी प्वॉइंट्स ही रिज्यूमे ही लिखें.

फॉर्मेटिंग

आकार के बाद रिक्रूटर्स की नजर रिज्यूमे के फॉर्मेटिंग पर जाती है इसलिए अपने रिज्यूमे को कभी ओवरडिजाइन ना करें.

स्पेलिंग

रिज्यूमे में गलत स्पेलिंग आपके सेलेक्शन में बाधा बन सकती है इसलिए एक शब्द की भी गलती करने से बचें, हो सके तो प्रूफ रीड कर लें.

हासिल

आपके रिज्यूमें में वहीं होना चाहिए जो हायरिंग मैनेजर को बताया गया है.

सेंटेंस फॉर्मेशन

एक भी लाइन में गलत फॉर्मेशन गलत होने पर रिक्रूटर उसे आपकी लापरवारही समझेगा इसलिए सेंटेंस फॉर्मेशन अच्छा रखें.

अपडेट

एक जैसा रिज्यूमे हर जगह नहीं चलता इसलिए समय-समय पर ज़ॉब के मुताबिक रिज्यूमे को अपडेट रखें जिससे आपका सेलेक्शने आसान हो जाए.

VIEW ALL

Read Next Story