2024 में बने ये 7 हैरान कर देने वाले Guinness Records, लिस्ट में इंसान ही नहीं जानवर भी हैं शामिल

Zee News Desk
Dec 18, 2024

इस साल कुछ चौंका देने वाले Guinness World Record बने हैं.

केविन

आयोवा के इस कुत्ते के नाम सबसे लंबे Male Dog का रिकॉर्ड दर्ज है जिसकी ऊंचाई 3 फीट 2 इंच है.

मार्क कैंवेंडिश

इस ब्रिटिश साइकिल चालक ने 35वीं जीत हासिल कर 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

रुथ चेपनगेटिच

केन्या की मैराथन धावक ने 2 घंटे 9 मिनट और 56 सेकंड में दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया.

रुबेन लुक्स

साउथ डकोटा में इस किशोर के नाम सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड बनाया जिनकी लंबाई 5 फीट 3.3 इंच थी.

कीथ बॉयड

इस शख्स ने केप टाउन से काहिरा तक 8000 मील की यात्रा सिर्फ 301 दिनों में पूरी की.

डानाजियन वाइल्ड

इस महिला ने सबसे लंबे समय 4 घंटे 30 मिनट और 12 सेकंड तक प्लैंक होल्ड का रिकॉर्ड बनाया.

स्पेन

स्पेन की फुटबॉल टीम ने 2024 में चौथा खिताब जीतकर सबसे सफल टीम के तौर पर उभरने का रिकॉर्ड बनाया.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story