NEET Exam Scam की ये पांच बड़ी बातें

Zee News Desk
Jun 18, 2024

मेडिकल के छात्रों के लिए आयोजित देश में ये सबसे बड़ी परीक्षा होती है.

इस बार के NEET Exam के रिजल्ट को कई छात्र और शिक्षक स्कैम का नाम दे रहें हैं

आखिर क्या है NEET Exam Scam.

1. पेपर लीक

इस बार यह परीक्षा 5 मई को आयोजित कि गई थी, इसी दिन पेपर लीक को लेकर कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, वही दूसरे दिन NTA ने इसे नकारा था.

2. टॉप रैंक

परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को आना था, लेकिन NTA ने रिजल्ट 4 जून को ही घोषित कर दिया, इस बार कुल 67 छात्रों ने AIR 1 पाया है.

वहीं पिछले साल AIR 1 दो छात्र और 2021 में तीन जो 2024 के रिजल्ट से पहले सबसे अधिक है. AIR 1 लाने वाले 6 छात्र एक ही सेंटर से हैं.

3. ग्रेस मार्क्स

NTA ने जानकारी दी है कि एग्जाम सेंटर्स पर छात्रों का समय बर्बाद और कुछ अनियमितता होने की वजह से 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए है.

4. NTA की प्रतिक्रिया

8 जून को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए NTA ने कहा कि जारी रिजल्ट्स पर वो अभी कोई समझौता नहीं कर रहे.

5. सुप्रीम कोर्ट नोटिस

11 जून को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए कहा- परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story