डायनासोर ही नहीं ये 5 जानवर भी धरती से हो चुके हैं गायब, कभी भारत हुआ करता था इनका आशियाना

Zee News Desk
Nov 21, 2024

भारत सहित दुनिया ने कई सारे शक्तिशाली और अनोखे जानवरों को लुप्त होते देखा है.

सिर्फ डायनासोर ही इस लिस्ट में नहीं है जो धरती से लुप्त हो चुके हैं.

आइए जानते हैं उन 5 जानवरों के बारे में जो धरती से लुप्त हो चुके हैं.

Himalayan Quail

हिमायलन क्षेत्र में रहने वाली यह पक्षी आखिरी बार 19वीं सदी में देखी गई थी.

Indian Aurochs

यह जानवर घरेलू मवेशियों की पूर्वज है जो 2000 ईसा पूर्व लुप्त हो गए.

Spix Macaw

यह भारत की मूल प्रजाति नहीं है लेकिन लुप्त होने से पहले आखिरी बार भारत में देखा गया था.

Asiatic Cheetah

इस चीता को आखिरी बार भारत में 1952 में देखा गया था.

Pink Head duck

गुलाबी सिर वाली यह पक्षी को 20वीं सदी के शुरुआत से ही कहीं देखा नहीं गया है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story