सांपों से जुड़े अनोखे फैक्ट, जिन्हें सुनकर चौंक जाएंगे आप

Zee News Desk
Sep 15, 2023

विश्व में सांपों की करीब 3,000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से 20 फीसदी प्रजातियां ही जहरीली होती हैं.

सांप एक ऐसा प्राणी है जिनका वजूद डायनासोर के वक्त से बना हुआ है.

विश्व का सबसे छोटा सांप 'थ्रेड स्नेक' को माना जाता है जो सेंट लुसिया माटिनिक और बारबडोस के द्वीपों पर पाया जाता है.

सांप अपने शिकार को चबाता नहीं है, बल्कि साबुत निगल जाता है.

विश्व का सबसे लंबा सांप पाइथन रेटिकुलटेस करीब 30 फीट तक लंबा हो सकता है.

सांपों की पलकें नहीं होती हैं. इसी वजह से ये आंखें खोलकर सोते हैं और सांप जन्म से ही बहरे होते हैं.

न्यूजीलैंड, आइसलैंड तथा अंटार्टिका में सांप बिल्कुल नहीं पाए जाते हैं.

दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले हॉर्नड वाईपर सांप के सिर पे दो सींग होते है.

VIEW ALL

Read Next Story