हिटलर को क्यों करनी पड़ी आत्महत्या, कारण जान हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Nov 26, 2024

दुनिया में अगर कहीं युद्ध की बात आती है तो हमारे मन में विनाश, गरीबी और हिंसा के दृश्य आने लगते है.

युद्ध पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी ही रहा है. दृितीय विश्व युध्द का जब भी जिक्र आता है तो हमारे मस्तिष्क में सबसे पहला नाम हिटलर का आता है.

एक समय जिस तानाशाह से पूरी दुनिया डरती थी, आखिरकार उसे क्यों करनी पड़ी उसे आत्महत्या?

30 अप्रैल 1945 को हिटलर ने सोवियत सेना द्वारा चारो तरफ से घिरने के बाद आत्महत्या कर ली थी.

लगभग 6 साल चले द्वितीय विश्व में हार सुनिश्चत हो जाने के बाद हिटलर ने अपनी प्रेमिका के साथ बंकर में आत्महत्या कर ली.

इटली के तानाशाह मुसोलनी की मौत के बाद हिटलर पूरी तरह टूट चुका था.

तानाशाह को यह भी डर सता रहा था कि जिस तरह से मुसोलनी के शव के साथ बेअदबी की गई, कहीं उसके साथ भी इसी तरह का व्यवहार न किया जाए.

मित्र सेना द्वारा बर्लिन को चारो तरफ से घेरे जाने के बाद उसके पास केवल दो रास्ते बचे थे. या तो आत्महत्या करे या फिर सरेंडर, उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुना.

हिटलर हमेशा से शक्तिशाली जर्मनी देखना चाहता था. अपनी हार देख वह अपने जीने का मकसद खो चुका था.

VIEW ALL

Read Next Story